President Ghani Breaking News : President Ghani resigns! Taliban

राष्ट्रपति गनी ने दिया इस्तीफा ! अफगानिस्तान पर पूरी तरफ तालिबान का होगा कब्जा

अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान के तेज हमलों के सामने देश की राजधानी काबुल को बिखेर कर रख दिया है, तनावपूर्ण हालातों के बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: August 15, 2021 6:23 pm IST

काबुल। President Ghani Breaking News : अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान के तेज हमलों के सामने देश की राजधानी काबुल को बिखेर कर रख दिया है, तनावपूर्ण हालातों के बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई। बताया जा रहा है कि तालिबान ने सत्ता साझा करने का ऑफर ठुकरा दिया है और राष्ट्रपति गनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटे में 37,927 लोगों ने कोरोना को दी मात, 493 की मौत, 36,083 नए केस

Taliban in Kabul : अफगान मीडिया के अनुसार अशरफ गनी की जगह अली अहमद जलाली को अंतरिम सरकार का नया प्रमुख बनाया गया है, जलाली जर्मनी में अफगानिस्तान के राजदूत रह चुके हैं, इससे पहले खबर आई थी कि तालिबान (Taliban in Kabul) राजधानी काबुल के दरवाजे तक पहुंच गया है, देश के कार्यकारी गृहमंत्री पहले ही बयान दे चुके हैं कि तालिबान को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंपी जाएगी जिसके बाद से सरकार गिरने की अटकलें लग रही थीं।

ये भी पढ़ें: पाक की नापाक हरकत, भेजे ‘I love Pakistan’ वाले बैलून, चेतावनी देते हुए सीएम कैप्टन बोले- ऐसा सबक सिखाएंगे कि जीवनभर नहीं भूलेगा

दो दशक की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटों बलों की संपूर्ण वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता जा रहा है, राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश से पूर्व रविवार सुबह चरमपंथी संगठन ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया था।

ये भी पढ़ें:  तबादलों में छूट की अवधि 15 सितम्बर तक बढ़ाई गई, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला

चरमपंथियों ने राजधानी में प्रवेश के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है, हालांकि सरकारी कार्यालयों से कर्मचारियों को रविवार सुबह अचानक ही घर भेज दिया गया और सेना के हेलीकॉप्टर आसमान में चक्कर लगाने लगे। इसी बीच, जलालाबाद पर तालिबान के कब्जे के कुछ घंटे बाद रविवार को अमेरिका के हेलीकॉप्टर यहां अमेरिकी दूतावास पर उतरे।

 
Flowers