यूरोप में जंग की तैयारी, रूसी युद्धपोतों का जवाब देने अमेरिका काला सागर में तैनात करेगा जंगी जहाज

यूरोप में जंग की तैयारी, रूसी युद्धपोतों का जवाब देने अमेरिका काला सागर में तैनात करेगा जंगी जहाज

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

वॉशिंगटन। यूरोप में जंग की तैयारी चल रही है। यूक्रेन की पूर्वी सीमा पर रूस के बड़े पैमाने पर टैंक और युद्धपोत तैनात करने के बाद अब अमेरिका भी कमर कस चुका है। रूसी चुनौती को जवाब देने अगले कुछ सप्ताह में युद्धपोत काला सागर में तैनात किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बंगाल में चौथे चरण का रण, दोपहर 12 बजे तक 33.98% मत..

बता दें कि यूक्रेन ने अपना पूरा समर्थन अमेरिका को दिया है। जिसके बाद अब यूरोप में जंग का खतरा मंडरा रहा है। वहीं अमेरिकी नौसेना काला सागर में युद्धपोतों की तैनाती कर रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन को सीधा संदेश देंगे। बाइडेन यह जताने का प्रयास करेंगे कि अमेरिका सीधी नजर इस पूरे मामले पर है। काला सागर में घुसने के लिए अमेरिकी नौसेना को 14 दिन पहले नोटिस देना होगा।

ये भी पढ़ें:चौथे चरण के मतदान के बीच हिंसा, सुरक्षाबलों की फायर…

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि नौसेना काला सागर में अंतरराष्‍ट्रीय इलाके पर लगातार निगरानी उड़ान भर रही है ताकि रूसी नौसैनिक गतिविधियों और क्रीमिया में सेना की किसी गतिविधि पर नजर रखी जा सके। रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘अगर कुछ बदलता है तो हम जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’ बता दें कि रूसी सेना की बख्तरबंद गाड़ियों, टैंकों और भारी संख्या में सैन्य साजो सामान से लगी गाड़ियों के यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ते वीडियो को देख पूरी दुनिया सहमी हुई है।

ये भी पढ़ें:जवान रामेश्वर मन्हास से पूछताछ जारी, CRPF हेडक्वार्…