पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
Modified Date: March 23, 2025 / 08:40 am IST
Published Date: March 22, 2025 11:02 pm IST

रोम, 22 मार्च (एपी) कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पोप दोनों फेफड़ों में निमोनिया के गंभीर संक्रमण की वजह से पिछले 38 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।

जेमेली अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सर्जियो अल्फिएरी ने कहा कि पोप फ्रांसिस को वेटिकन में कम से कम दो महीने पूरी तरह से आराम करने की जरूरत होगी।

 ⁠

पोप फ्रांसिस को ब्रोंकाइटिस की समस्या बढ़ने के बाद 14 फरवरी को जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें निमोनिया का गंभीर संक्रमण हो गया।

एपी धीरज पारुल

पारुल


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।