रोम, 16 जनवरी (एपी) पोप फ्रांसिस बृहस्पतिवार को गिर गये और उनकी बांह में चोट आई है। वेटिकन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इस घटना से पहले सात दिसंबर को भी पोप को ठुड्डी में चोट आई थी।
वेटिकन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस की बांह में फ्रैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें एक ‘स्लिंग’ पहनने की सलाह दी गई है।
फ्रांसिस(88) स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और अक्सर व्हीलचेयर का सहारा लेते हैं।
एपी सुभाष पवनेश
पवनेश