पोप फ्रांसिस ने जंगल की आग से जूझ रहे लॉस एंजिलिस के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की

पोप फ्रांसिस ने जंगल की आग से जूझ रहे लॉस एंजिलिस के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 07:49 PM IST

रोम, 22 जनवरी (एपी) पोप फ्रांसिस ने जंगल की आग से जूझ रहे लॉस एंजिलिस के लोगों के प्रति बुधवार को संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपनी साप्ताहिक सभा के दौरान इस आपदा का जिक्र किया और ‘लेडी ऑफ ग्वाडालूप’ का आह्वान किया, जो रोमन कैथोलिक के लिए पूजनीय हैं।

पोप ने कहा, “मेरा दिल लॉस एंजिलिस के लोगों के साथ है, जो जंगल में लगी उस भीषण आग के चलते बहुत तकलीफों का सामना कर रहे हैं, जिसने पूरे क्षेत्र और समुदायों को तबाह कर दिया है। ‘लेडी ऑफ ग्वाडालूप’ अपनी कृपा बरसाएं और सभी पीड़ितों में आशा की किरण जगाएं।”

लॉस एंजिलिस में सात जनवरी को तू्फान-तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण जंगल में भड़की भीषण आग में कम से कम 28 लोग मारे जा चुके हैं, हजारों लोग अपने घर छोड़कर किसी और स्थान पर चले गए हैं और 14 हजार से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं।

एपी पारुल अविनाश

अविनाश