पोप फ्रांसिस ने गाजा और लेबनान में इजराइल की कार्रवाई को अनुचित, अनैतिक बताया

पोप फ्रांसिस ने गाजा और लेबनान में इजराइल की कार्रवाई को अनुचित, अनैतिक बताया

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 09:42 PM IST

पोप के विशेष विमान से, 29 सितंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने गाजा और लेबनान में इजराइल के हमलों को रविवार को ‘‘अनैतिक’’ और अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि इसका (इजराइल का) सैन्य प्रभुत्व युद्ध के नियमों से बाहर चला गया है।

बेल्जियम से घर लौटते समय फ्रांसिस से इजराइल के हवाई हमले में हिज्बुल्ला के प्रमुख नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने के बारे में सवाल पूछा गया था।

बेरूत में शुक्रवार को हुए हमले में एक शहर के एक क्षेत्र को निशाना बनाया गया तथा कई आवासीय इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं तथा कम से कम छह अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

फ्रांसिस ने इजराइल का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘जब कुछ असंगत होता है तो एक प्रवृत्ति हावी होती है, जो नैतिकता से परे होती है।’’

उन्होंने कहा कि यद्यपि युद्ध स्वयं अनैतिक होता है, फिर भी ऐसे नियम हैं जो “कुछ नैतिकता का संकेत देते हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आप ऐसा नहीं करते हैं… तो आप इन चीजों के बुरे परिणाम देखते हैं।’’

इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने हवाई हमले में हिज्बुल्ला के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। इससे पहले, शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया था।

सेना ने कहा कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिज्बुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया।

एपी

देवेंद्र सुरेश

सुरेश

सुरेश