ईस्टर पर सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए पोप फ्रांसिस

ईस्टर पर सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए पोप फ्रांसिस

ईस्टर पर सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए पोप फ्रांसिस
Modified Date: April 20, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: April 20, 2025 6:09 pm IST

वेटिकन सिटी, 20 अप्रैल (एपी) पोप फ्रांसिस ईस्टर रविवार के अवसर पर सेंट पीटर्स स्क्वायर में हजारों लोगों को आशीर्वाद देने हेतु कुछ समय के लिए जनता के सामने आए और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर लोगों की भीड़ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

पोप को हाल में निमोनिया हो गया था और वह इससे उबर रहे हैं।

 ⁠

पोप फ्रांसिस ने लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘भाइयो और बहनों, ईस्टर की शुभकामनाएं! ’’

उनकी आवाज पहले की तुलना में अधिक प्रभावशाली प्रतीत हो रही थी।

पोप फ्रांसिस ने पियाजा में ईस्टर की प्रार्थना में हिस्सा नहीं लिया बल्कि इसे सेंट पीटर्स बेसिलिका के सेवानिवृत्त कार्डिनल एंजेलो कोमास्ट्री को सौंप दिया।

लेकिन प्रार्थना समाप्त होने के बाद, फ्रांसिस बेसिलिका के प्रवेश द्वार के ऊपर स्थित लॉजिया बालकनी पर दिखाई दिए।

नीचे मौजूद हज़ारों लोगों ने खुशी का इजहार किया, जब सैन्य बैंड ने होली सी और इतालवी राष्ट्रगान की धुन बजाई। फ्रांसिस ने बालकनी से हाथ हिलाया और फिर एक सहयोगी से अपना भाषण पढ़ने को कहा।

एपी रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में