पोप ने नए दौरे से कुछ दिन पहले ‘‘मामूली फ्लू’’ के कारण कार्यक्रम रद्द किए

पोप ने नए दौरे से कुछ दिन पहले ‘‘मामूली फ्लू’’ के कारण कार्यक्रम रद्द किए

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 02:22 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 02:22 PM IST

रोम, 23 सितंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने बेल्जियम और लक्जमबर्ग के दौरों पर जाने से कुछ दिन पहले ‘‘हल्के फ्लू जैसे लक्षणों’’ के कारण सोमवार को अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए। वैटिकन ने यह जानकारी दी।

वैटिकन की ओर से जारी बयान में इसे एक ‘‘एहतियाती कदम’’ बताया गया।

पोप फ्रांसिस को बृहस्पतिवार को लक्जमबर्ग का दौरा करेंगे जिसके बाद वह सप्ताह के बाकी दिन बेल्जियम में रहेंगे और अंत में रविवार को ब्रुसेल्स में एक सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे।

पोप फ्रांसिस (87) पिछले कुछ वर्षों में अनेक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।

वह एशिया के चार देशों की 11 दिवसीय यात्रा से 13 सितंबर को लौटे थे। यह उनके पोप बनने के बाद से उनकी सबसे अधिक दूरी की और सबसे लंबी यात्रा है। इस यात्रा से लौटने के बाद से उनका कार्यक्रम व्यस्त रहा है।

कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च शासी संस्था ‘होली सी’ प्रेस कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि फ्रांसिस को ‘‘फ्लू जैसे लक्षण’’ हैं।

एपी सिम्मी नरेश

नरेश