वैनिमो (पापुआ न्यू गिनी), आठ सितंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने रविवार को पापुआ न्यू गिनी के दूर-दराज के जंगलों की यात्रा की और वहां रह रहे लोगों के लिए वह काफी मात्रा में दवाइयां और वाद्ययंत्र ले गए।
पोप फ्रांसिस, रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स के एक परिवहन विमान से दक्षिण प्रशांत राष्ट्र के उत्तर-पश्चिमी तट पर पहुंचे। वहां, उन्होंने स्थानीय कैथोलिक समुदाय और अपने अर्जेंटीना के मिशनरियों से मुलाकात की।
फ्रांसिस जब वहां पहुंचे तो करीब 20,000 लोग वैनिमो कैथेड्रल के सामने स्थित मैदान में एकत्र थे।
उन्होंने एक ऊंचे मंच से दिए गए भाषण में वैनिमो के निवासियों से एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने का आग्रह किया।
उन्होंने भूमि और अन्य विवादों को लेकर कबायली हिंसा के संदर्भ में यह कहा। फ्रांसिस पापुआ न्यू गिनी में लैंगिक हिंसा सहित अशांति समाप्त करने का आग्रह करने के लिए पहुंचे थे।
एपी सुभाष नरेश
नरेश