यूरोप और एशिया के सात देशों की यात्रा पर जाएंगे अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ, राष्ट्रपति चुनाव के बाद जारी है राजनीतिक उथल-पुथल | US Secretary of State Pompeo to visit seven countries in Europe and Asia Political turmoil continues after presidential election

यूरोप और एशिया के सात देशों की यात्रा पर जाएंगे अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ, राष्ट्रपति चुनाव के बाद जारी है राजनीतिक उथल-पुथल

यूरोप और एशिया के सात देशों की यात्रा पर जाएंगे अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ, राष्ट्रपति चुनाव के बाद जारी है राजनीतिक उथल-पुथल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 3:40 am IST

वाशिंगटन, 11 नवंबर (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए विवादास्पद चुनाव के बाद घरेलू स्तर पर राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने घोषणा की कि वह शुक्रवार को फ्रांस, तुर्की, जॉर्जिया, इज़राइल, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की यात्रा के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें- विधायक रेणु जोगी बोली- कांग्रेस जश्न मनाकर फिर से स्वर्गीय जोगी का …

पोम्पिओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में यहां मंगलवार को कहा, ‘‘हर देश में अलग-अलग मामलों पर चर्चा होगी, लेकिन मुझे भरोसा है कि इनमें से कई देशों के साथ पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने तथा सहयोग के इस प्रशासन के ऐतिहासिक प्रयासों पर वार्ता होगी।’’

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों को चकमा देकर फरार हुआ कोरोना संक्रमित कैदी, मेकाहारा में च…

पोम्पिओ 13 से 23 नवंबर तक इन देशों की यात्रा करेंगे। वह सबसे पहले फ्रांस जाकर राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। फ्रांस के बाद वह तुर्की और जॉर्जिया जाएंगे।

इसके बाद वह इज़राइल में वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। पोम्पिओ इज़राइल से संयुक्त अरब अमीरात, कतर और फिर सऊदी अरब जाएंगे।