इस्लामाबाद। पार्लियामेंट लॉज में इस्लामाबाद पुलिस ने धावा बोल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे विपक्ष के JUI-F के नेता सलाहुद्दीन अयूबी भी शामिल हैं।
पढ़ें- आईएस ने की सीरिया में अपने नेता के मारे जाने की पुष्टि, इसे बनाया गया नया प्रमुख
इस्लामाबाद स्थित पार्लियामेंट लॉज में जबरदस्ती घुसने पर विपक्ष के नेता समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकार का कहना है कि 50 से 60 लोग जबरदस्ती पार्लियामेंट लॉज में घुस गए। जानकारी के बाद पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। उधर, विपक्ष का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार लगातार उन्हें धमका रही है।
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में JUI-F के नेता सलाहुद्दीन आयूबी भी शामिल है। इमरान सरकार का आरोप है कि JUI-F से जुड़े 70 कार्यकर्ता जबरदस्ती लॉज में घुस गए थे।
पढ़ें- टॉप तो पहना लेकिन नीचे कुछ भी नहीं पहना.. एक्ट्रेस Esha Gupta ने पार कर दीं हद की हदें
जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। वहीं विपक्ष आरोप लगा रहा है कि इमरान सरकार उन्हें डराने और धमकाने की कोशिश कर रही है।
PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’…
4 hours agoअल्बानिया ने टिकटॉक को एक साल के लिए बंद करने…
11 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
11 hours ago