तलाकशुदा महिला से पुलिस जवान ने पूरी की हवस, शादी के लिए बनया दबाव तो बोला- ‘पुलिस वाला हूं जान से मरवा दूंगा’

शादी के लिए बनया दबाव तो बोला- 'पुलिस वाला हूं जान से मरवा दूंगा'! Police Jawan Raped divorced Lady and Threats to Kill

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

ग्वालियर: Police Jawan Raped divorced Lady शहर में एक पुलिस जवान ने तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। तलाकशुदा महिला से पुलिस जवान ने पहले दोस्ती की, फिर प्यार का इजहार कर शादी करने का वादा किया। इसके बाद दो साल तक किराए के मकान में रखकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब महिला ने शादी के लिए दबाब बनाया, तो वह मुकर गया। इतना ही नहीं उसको धमकाया कि वह पुलिस वाला और उसे जान से मरवा देगा। पीड़िता को पुलिस जवान से प्यार में मिले इस धोखे की शिकायत थाने में की। वहीं पुलिस ने अपने ही विभाग के जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

Read More: बांग्लादेश के पूर्व वित्त मंत्री एएमए मुहिथ का निधन, राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जताया शोक

Police Jawan Raped divorced Lady दरअसल ग्वालियर शहर के किलागेट निवासी 28 वर्षीय ने पुलिस को बताया कि 8 साल पहले उसकी एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में झगड़े शुरू हो गए थे। जिस पर महिला ने चार साल पहले पति से तलाक ले लिया था। पहले पति से हुए दो बच्चों के साथ वह गोला का मंदिर में किराए पर रहती है। जून 2020 में उसकी दोस्ती पुलिस जवान कुलदीप तोमर से हुई थी। कुलदीप अभी मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक है और ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ है।

Read More: अब छोटे दुकानदारों की बल्ले-बल्ले, सरकार ला रही ई-दुकान, जानें क्या है प्लान 

कुछ ही दिन में दोस्ती प्यार में बदल गई। कुलदीप उसे अच्छा लगने लगा था। पुलिस जवान ने भी तलाकशुदा महिला को शादी कर पत्नी बनाने का सपना दिखाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार पिछले दो साल से अलग-अलग स्थानों पर उसे किराए से कमरा दिलाकर उसका शारारिक शोषण करता कर रहा।

Read More: धान बुवाई के लिए किसानों को मिलेगी 1500 रुपए प्रति एकड़़ की मदद, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

वहीं, जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने धमकी दी कि वह पुलिस जवान है। उससे किसी भी हालत में शादी नहीं करेगा। वह पुलिस में है इसलिए वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। इसलिए उससे शादी करने के सपने को भूल जाए। शोषण और धमकी की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। वही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Read More: CM भूपेश ने साधा निशाना, केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल, समय रहते नहीं कर पाई कोयले का प्रबंध