पुलिस ने लाहौर में प्रस्तावित रैली से पहले कई नेताओं को गिरफ्तार किया: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

पुलिस ने लाहौर में प्रस्तावित रैली से पहले कई नेताओं को गिरफ्तार किया: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 04:50 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 19 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पंजाब पुलिस ने उसके संगठन पर कार्रवाई शुरू कर दी है और शनिवार को लाहौर में होने वाले उसके प्रस्तावित शक्ति प्रदर्शन से पहले पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता अली एजाज बुट्टर ने कहा कि पुलिस ने ‘पीटीआई’ के नेताओं अली इम्तियाज वराइच, अफजल फात और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को शनिवार (21 सितंबर) को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान के मैदान में होने वाले पार्टी के शक्ति प्रदर्शन से पहले हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार की ‘‘फासीवादी रणनीति’’ के बावजूद ‘पीटीआई’ लाहौर में एक ऐतिहासिक रैली आयोजित करेगी।

‘पीटीआई’ संस्थापक खान ने जनता से अपने घरों से बाहर निकलने और 21 सितंबर की रैली में भाग लेने को कहा है।

‘पीटीआई’ नेता सनम जावेद ने कहा, ‘‘पंजाब, खासकर लाहौर के लोगों के लिए यह इमरान खान का समर्थन करने का एक शानदार अवसर है।’’

इस बीच, ‘पीटीआई’ ने लाहौर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अनुरोध किया कि वह राज्य सरकार को शनिवार की रैली से पहले उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान न करने और गिरफ्तार नहीं किये जाने का आदेश दे।

याचिकाकर्ता की दलील है कि रैली करना किसी भी राजनीतिक दल का संवैधानिक और कानूनी अधिकार है और ‘पीटीआई’ को इस अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने अदालत से ‘पीटीआई’ सदस्यों की गिरफ्तारी रोकने के लिए आदेश जारी करने का आग्रह किया।

दूसरी ओर, पीएमएल-एन के एक कार्यकर्ता ने भी लाहौर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है जिसमें अनुरोध किया गया है कि ‘पीटीआई’ को पंजाब में रैली करने की अनुमति न दी जाये।

संपर्क किए जाने पर पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने पंजाब और लाहौर में ‘पीटीआई’ कार्यकर्ताओं पर की गई कथित कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव