PMO का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर ने कर दिए ऐसे ट्वीट, मचा बवाल…

PMO का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर ने कर दिए ऐसे ट्वीट, मचा बवाल : PMO's Twitter handle hacked, hacker made such tweets, created ruckus...

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 03:57 PM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 04:21 PM IST

काठमांडू । PMO’s Twitter handle hacked नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड के कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को बृहस्पतिवार को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया और उससे दो अनधिकृत ट्वीट किये गये। मीडिया ने यह खबर दी। काठमांडू पोस्ट अखबार ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल को हैकरों ने हैक कर लिया और एकाउंट का नाम बदलकर ‘ब्लर’ कर दिया। हैकरों ने डिजिटल मुद्रा से संबंधित दो ट्वीट भी किये।

Read more: नहीं सही गई पति की बेवफाई, तंग आकर पत्नी ने उठाया ऐसा कदम, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

PMO’s Twitter handle hacked इस खबर के अनुसार प्रचंड के सचिव रमेश मल्ला ने बताया कि कुछ समय के लिए हैकरों ने एकाउंट का अतिक्रमण किया लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया। वैसे पीएमओ ट्विटर हैंडल से पिछला आधिकारिक ट्वीट बुधवार को किया गया था। हालांकि पीएमओ का ट्विटर एकाउंट को बहाल किये जाने के बाद भी अनधिकृत रिट्वीट नहीं हटाये गये। माईरिपब्लिका अखबार की खबर है कि न तो पीएमओ और न ही सचिवालय ने इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक सूचना जारी की है।

Read more: जान बचाने की गुहार लगाता रहा युवक, इधर बाइक चोर बताकर ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल

PMO’s Twitter handle hacked अखबार में प्रधानमंत्री के प्रेस समन्वयक सूर्यकिरण शर्मा के हवाले से कहा गया है, ‘‘ कल से कुछ समस्या रही है। कुछ ट्वीट भी रिट्वीट किये गये हैं। तकनीशियन समस्या हल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।’’ अखबार ने कहा कि 28 जनवरी को सैंकड़ों नेपाली सरकारी वेबसाइट घंटों तक ठप्प रही थीं जो किसी भी देश में सबसे बड़े साइबर हमलों में एक है तथा दर्शाता है कि नेपाल की साइबर व्यवस्था कमजोर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें