Modi and US Event
नई दिल्ली : Modi and US Event: पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी आज रात साढ़े 9 बजे न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को ‘मोदी एंड यूएस’ नाम दिया गया है, जो लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिजियम में आयोजित किया जा रहा है।
Modi and US Event: मोदी एंड यूएस इवेंट को लेकर भारतीय समुदाय में उत्साह का माहौल है। नासाउ कोलिजियम में पीएम मोदी के संबोधन से पहले महाराष्ट्र के भारतीय समुदाय के लोगों ने ढोल और ताशा के साथ नृत्य प्रस्तुति दी। इसके अलावा कलाकारों ने कर्नाटक और केरल के तटीय जिलों में प्रचलित पारंपरिक लोक नृत्य ‘यक्षगान’ की प्रस्तुति दी। वहीं, तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भी नासाउ कोलिजियम में पारंपरिक वाद्य यंत्र ‘पराई’ बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
#WATCH | US | Preparations are in the final stage at Nassau Coliseum in New York, Long Island where PM Modi will address the Indian diaspora as the Modi&US event to commence at around 9:00 PM, India time, today. pic.twitter.com/dMcnmmuDQ3
— ANI (@ANI) September 22, 2024