PM Modi White House dinner menu

व्हाइट हाउस में इन व्यंजनों से सजेगी पीएम मोदी की थाल, व्यंजनों के सामने आए नाम, बाजरे की ये डिश आएगी नजर

PM Modi White House dinner menu व्हाइट हाउस में PM मोदी को परासे जाने वाले व्यजनों के नाम आए सामने, इन डिसेज से सजेगी पीएम की थाल

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2023 / 11:42 AM IST
,
Published Date: June 22, 2023 11:42 am IST

PM Modi White House dinner menu: बाजरे की लोकप्रियता न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई इस कवायद से प्रेरित होकर संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन ने डिनर में पीएम मोदी को बाजरे से बना खाना परोसा। आपको बता दें पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी गुरुवार को उन्हें राजकीय रात्रिभोज पर आमंत्रित किया। इस रात्रिभोज की तैयारी लंबे समय से की जा रही थी।

परोसे जाएंगे ये व्यंजन

PM Modi White House dinner menu: मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने खुद अपने गेस्ट शेफ और व्हाइट हाउस के शेफ के साथ मिलकर पीएम मोदी के लिए एक खास मेन्यू तैयार किया है। जिसमें बाजरा से बने व्यंजन शामिल हैं। पीएम मोदी के लिए तैयार मेनू में खास तौर पर लेमन योगर्ट सॉस, किस्प्ड मिलेट केक, मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वाटरमेलन, टैंगी एवेकोडो सॉस, स्टफ्ड पोर्टोबेल मशरूम्स के व्यंजन परोसे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- साउथ इंडिया के ये सुपरस्टार मना रहे आज अपना 49वां जन्मदिन, पहचानें कौन है जो चार्ज करते है रजनीकांत से भी ज्यादा फीस

ये भी पढ़ें- व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी, जांच करने घर पहुंची पुलिस की फटी रह गई आंखे, मिली ऐसी चीज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers