प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध में मारे गये बच्चों पर केंद्रित प्रदर्शनी को देखा, एक गुड़िया भेंट की

प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध में मारे गये बच्चों पर केंद्रित प्रदर्शनी को देखा, एक गुड़िया भेंट की

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 08:47 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 08:47 PM IST

कीव, 23 अगस्त (भाषा)…एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी भरा आलिंगन, हाथ जोड़कर मौन प्रार्थना और एक छोटा सा खिलौना।

कुछ इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रूस-यूक्रेन संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने के तुरंत बाद मोदी का स्वागत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यहां ‘यूक्रेनी इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालय’ में स्थित शहीद बच्चों पर केंद्रित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में किया।

हाथ मिलाने के बाद मोदी ने जेलेंस्की को गर्मजोशी के साथ गले लगाया और जैसे ही दोनों नेता मल्टीमीडिया प्रदर्शनी की ओर बढ़े, जेलेंस्की के कंधे पर उन्होंने हाथ रखा जो उनके समर्थन का प्रतीक है।

प्रदर्शनी के तहत मल्टीमीडिया प्रस्तुतियों में युद्ध के दौरान मारे गए कई बच्चों के बारे में जानकारी दी गई थी।

इस प्रदर्शनी को देखने के बाद मोदी और जेलेंस्की एक दीवार जैसी संरचना के सामने मौन खड़े थे, जिसमें पहले से ही बच्चों की याद में बहुत सारे खिलौने रखे हुए थे।

जब यूक्रेन के राष्ट्रपति ने स्मारक पर एक खिलौना ‘टेडी बियर’ रखा तो मोदी ने एक छोटा खिलौना (गुड़िया) रखने से पहले हाथ जोड़कर मौन प्रार्थना की।

मोदी ने प्रदर्शनी देखने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैंने कीव में ‘मार्टिरोलॉजिस्ट’ प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं उन बच्चों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति मिले।’’

जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मोदी उन्हें गले लगाते दिख रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले बच्चों की याद में स्थापित मार्मिक प्रदर्शनी से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने युवा जिंदगियों की हानि पर दुख व्यक्त किया और उनकी स्मृति के सम्मान में एक खिलौना रखा।’’

यूनिसेफ ने मई, 2024 में कहा था कि यूक्रेन-रूस युद्ध की शुरुआत के बाद से लगभग 2,000 बच्चे मारे गए हैं।

भाषा संतोष देवेंद्र

देवेंद्र