मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की

मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 01:28 PM IST

पोर्ट लुइस, 12 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजॉन्गार्ड से बुधवार को मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस आए हैं।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की तस्वीरों साझा करते हुए लिखा, ‘‘मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ अच्छी बैठक हुई।’’

उन्होंने इसके तुरंत बाद मॉरीशस में विपक्ष के नेता एवं सांसद लेसजॉन्गार्ड से मुलाकात की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमने भारत-मॉरीशस मित्रता को बढ़ावा देने संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विचारों का रचनात्मक ढंग से आदान-प्रदान किया।’’

इन बैठकों से पहले मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दी थीं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मॉरीशस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं। समारोह में शामिल होने समेत आज के कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है।’’

इससे पहले, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ प्रदान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस को भारत और ‘ग्लोबल साउथ’ के बीच एक सेतु करार दिया।

‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश नहीं है, बल्कि भारत के परिवार का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मॉरीशस ‘मिनी इंडिया’ की तरह है।’’

मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से भी मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने खास एवं घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की थी।

भाषा सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र