काहिरा: PM Modi In Egypt प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन आलम और प्रसिद्ध लेखक तारेक हेग्गी सहित अनेक शख्सियतों से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हसन आलम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन आलम के साथ एक सार्थक बैठक की।’’
Read More: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – आपातकाल लोकतंत्र पर सबसे बड़ा प्रहार था..
PM Modi In Egypt आलम ने कहा कि मोदी के साथ बैठक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रही। उन्होंने बैठक के बाद कहा, “प्रधानमंत्री मोदी एक असाधारण व्यक्ति हैं। बुद्धिमान, विनम्र, महान दूरदर्शी। मुझे उनके साथ बैठक जानकारीपूर्ण, शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक लगी।” बागची ने कहा कि हेग्गी के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा में वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दे शामिल रहे।
PM Modi meets prominent Egyptian Yoga instructors in Cairo
Read @ANI Story | https://t.co/xzrm8KG9Tf#PMModi #Yoga #Cairo #Egypt pic.twitter.com/tBbMT6Udmc
— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2023