PM Modi congratulates Donald Trump: पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को दी बधाई.. लिखा, “दोनों देशों की बेहतरी के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूँ”

बता दें कि, ट्रंप ने जिस कैपिटल बिल्डिंग हॉल में शपथ लिया है, वही हॉल चार साल पहले उनके समर्थकों के हमले का शिकार हुआ था। यह हमला 6 जनवरी, 2021 को हुआ था, जब ट्रंप के चुनाव में हारने के बाद उनके समर्थक हिंसक हो गए थे और उन्होंने कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया था।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 11:05 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 11:06 PM IST

PM Modi congratulates Donald Trump : वाशिंगटन: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी है। पीएम मोदी ने लिखा कि, प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक उद्घाटन पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आगे के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

PM Modi congratulates Donald Trump : गौरतलब है कि, अमेरिका में पिछले 40 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ कि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इनडोर यानी बंद जगह पर आयोजित किया गया। डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली हैं।

Read More: बाइडन ने अपने भाई-बहनों, उनके जीवनसाथियों को क्षमादान दिया

PM Modi congratulates Donald Trump : बता दें कि, ट्रंप ने जिस कैपिटल बिल्डिंग हॉल में शपथ लिया है, वही हॉल चार साल पहले उनके समर्थकों के हमले का शिकार हुआ था। यह हमला 6 जनवरी, 2021 को हुआ था, जब ट्रंप के चुनाव में हारने के बाद उनके समर्थक हिंसक हो गए थे और उन्होंने कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया था।

1. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के कौन से राष्ट्रपति हैं?

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं।

2. शपथ ग्रहण समारोह कहाँ आयोजित किया गया था?

यह समारोह अमेरिकी संसद भवन के अंदर आयोजित किया गया था, जो एक असामान्य कदम था।

3. शपथ ग्रहण समारोह में किन प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया?

इस अवसर पर मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस और एलन मस्क जैसी प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

4. मेलानिया ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह में क्या पहना था?

मेलानिया ट्रंप ने राल्फ लॉरेन द्वारा डिज़ाइन की गई पाउडर नीली ड्रेस, बोलेरो जैकेट, मैचिंग दस्ताने, और मैनोलो ब्लाहनिक स्टिलेटोस पहने थे।

5. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्या प्रतिक्रिया दी?

पुतिन ने ट्रंप को बधाई दी और यूक्रेन तथा परमाणु हथियारों के मुद्दों पर नए अमेरिकी प्रशासन से बातचीत के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की।