रूस में ‘ब्रिक्स’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

रूस में ‘ब्रिक्स’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 08:34 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 08:34 PM IST

कजान, 23 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को रूस का अपना दो दिवसीय ‘प्रभावशाली’ दौरा पूरा करने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने दौरे के दौरान 16वें ‘ब्रिक्स’ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कजान का अपना प्रभावशाली दौरा पूरा कर नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए।”

मोदी ‘ब्रिक्स’ शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार को कजान पहुंचे था, जहां तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युद्ध का नहीं बल्कि संवाद और कूटनीति का समर्थन करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण वार्ता के माध्यम से समाधान करने का आह्वान किया।

मोदी ने युद्ध, आर्थिक अनिश्चितता, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसी चुनौतियों पर भी चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि ‘ब्रिक्स’ विश्व को सही रास्ते पर ले जाने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करने और सभी से ‘दृढ़ समर्थन’ की जोरदार वकालत की।

उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए ‘दोहरे मानकों’ की कोई जगह नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को कट्टर बनने से रोकने के लिए ‘सक्रिय कदम’ उठाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।

शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी सहित ‘ब्रिक्स’ देशों के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।

शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति शी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जो पिछले पांच वर्षों में उनकी पहली मुलाकात रही।

मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान सीमा संबंधी मसलों पर मतभेदों का असर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति व स्थिरता पर नहीं पड़ने देने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव