पीएम ने की पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा, 6 महीने बाद मिला था कोरोना का मात्र एक मरीज |PM announced to impose lockdown in the whole country

पीएम ने की पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा, 6 महीने बाद मिला था कोरोना का मात्र एक मरीज

न्यूजीलैंड में 6 महीने बाद कोरोना (Coronavirus) का एक केस सामने आया, आशंका जताई जा रही है कि यह कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) हो सकता है,

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: August 17, 2021 5:19 pm IST

वेलिंगटन: lockdown in new zealand : न्यूजीलैंड में 6 महीने बाद कोरोना (Coronavirus) का एक केस सामने आया, आशंका जताई जा रही है कि यह कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) हो सकता है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री Jacinda Ardern ने मंगलवार से पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी।

read more: जमानत पर रिहा आरोपी ने कर दी पत्नी की हत्या, मामले में तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

lockdown in new zealand : पीएम Jacinda Ardern ने कहा कि देश 6 महीने से कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों से पूरी तरह मुक्त था, ऐसे में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) का पहला मामला सामने आने के बाद सरकार कोई रिस्क नहीं ले सकती। टेलिविजन के जरिए देश को संबोधित करते हुए पीएम Ardern ने कहा, ‘हमने देखा है कि अगर इस वेरिएंट के मामले बढ़ने शुरू हो जाते हैं तो उसके क्या नतीजे हो सकते हैं। इसलिए हमें इससे बचने का केवल एक चांस मिला है और हमें इसका लाभ उठाना है।’

read more: पदक जीतने का दबाव लिये बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिये: मोदी ने पैरा एथलीटों से कहा

पीएम Jacinda Ardern ने कहा कि कोरोना (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के फैलाव को रोकने के लिए देश में मंगलवार रात से 3 दिन का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया है, इसके साथ ही देश में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती भी बढ़ा दी गई है, अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन जैसा सख्त कदम उठाने का एक कारण यह है कि ऑकलैंड में डेल्टा वेरिएंट मिलने का बॉर्डर या प्रबंधित आइसोलेशन से कोई संबंध नहीं है।

बताते चलें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ बेहतरीन प्रबंधन के मामले में दुनियाभर में न्यूजीलैंड (New Zealand) की सराहना हुई है, वहां की 50 लाख की आबादी में केवल 26 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कार के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में होंगे अब 6 एयरबैग? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही ये बात

 
Flowers