Plane Crash in America: उड़ान भरने के 30 सेकंड के अंदर क्रैश हुआ विमान, कई घरों में लगी आग, हो गई इतने लोगों की मौत

उड़ान भरने के 30 सेकंड के अंदर क्रैश हुआ विमान, कई घरों में लगी आग, Plane carrying six people crashes in Philadelphia, many homes set on fire Latest News

Plane Crash in America: उड़ान भरने के 30 सेकंड के अंदर क्रैश हुआ विमान, कई घरों में लगी आग, हो गई इतने लोगों की मौत

UP Crime News / Image Source: IBC24

Modified Date: February 1, 2025 / 09:45 am IST
Published Date: February 1, 2025 8:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया विमान
  • 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रडार से टूटा संपर्क
  • हादसे के बाद कई घरों में लगी आग

फिलाडेल्फिया: Plane Crash in America अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। यह एक ‘एयर एंबुलेंस’ थी जिसमें एक शिशु रोगी और पांच अन्य लोग सवार थे। विमान हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुआ।

Read More : Robbery From Gwalior Businessman : शहर में पोहा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटर लूटा, डिक्की में थे 1.65 लाख रुपए 

Plane Crash in America ‘लियरजेट 55’ विमान ने शाम छह बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका राडार से संपर्क टूट गया। विमान की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार, यह मिसौरी के शहर स्प्रिंगफील्ड के लिए रवाना हुआ था। मेयर चेरेल पार्कर ने कहा कि हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी अभी जांच की जा रही है।’’

 ⁠

Read More : Budget 2025: बजट में मिलेगी गुड न्‍यूज…युवाओं और मह‍िलाओं के ल‍िए बड़ा ऐलान कर सकती हैं व‍ित्‍त मंत्री, देखें क्या-क्या है खास

वहीं गवर्नर जोश शापिरो ने बताया कि ‘‘पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना के बाद बचाव कार्य के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।’’ संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि ‘नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड’ (एनटीएसबी) इसकी जांच करेगा । एनटीएसबी ने बताया कि वह दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।