Plan to kill 30 lakh dogs in Morocco: फीफा विश्व कप 2030 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन साल 2030 में मोरक्को के साथ-साथ स्पेन और पुर्तगाल में में किया जाएगा। लेकिन, टूर्नामेंट से पहले ही दुनियाभर में उसकी आलोचना होने लगी है। दरअशल, रअसल, फीफा वर्ल्ड कप के दौरान देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोरक्को ने 30 लाख आवारा कुत्तों को मारने की योजना की घोषणा की है। हालांकि, इस मामले में प्राइमेटोलॉजिस्ट और पशु अधिकारों के अधिवक्ता जेन गुडॉल ने हस्तक्षेप करते हुए फीफा को एक खत लिखकर इन हत्याओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फीफा विश्व कप के दौरान शहर में देश-विदेश से लाखों की संख्या में फैंस मैच देखने आएंगे। ऐसे में उन्हें आवारा पशुओं से किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए शहर प्रशासन लगभग 30 लाख डॉग्स को मारने की तैयारी कर रहा है। मोरक्को के अधिकारी देश में बढ़ रहे आवारा कुत्तों की आबादी से निपटने के लिए इस तरह की अमानवीय और अवैध तरीके को अपनाने की योजना बना रहे हैं। इस योजना के तहत कुत्तों को सबसे खतरनाक जहर स्ट्राइकिन देना, सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को गोली मारना और फावड़ों से पीट-पीटकर मारने के तरीके शामिल हैं। वहीं, इस रिपोर्ट के आने के बाद एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
जेन गुडॉल ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस योजना के तहत इस्तेमाल किए जाने वाले क्रूर और अमानवीय तरीकों की कड़ी निंदा की और कहा कि, अगर कुत्तों की हत्याएं जारी रहीं तो मोरक्को में होने वाले फीफा टूर्नामेंट को सस्पेंड कर देना चाहिए। बता दें कि मोरक्को में आवारा कुत्तों को मारने पर रोक लगाने के लिए कानूनी तरीके हैं, लेकिन रिपोर्ट्स बताती है कि अधिकारी अक्सर बिना किसी स्थानीय लॉ इनफोर्समेंट के हस्तक्षेप के इस तरह की कार्रवाई करते हैं।
Follow us on your favorite platform:
रिहा की गई तीन महिला बंधक इजराइल पहुंचीं
7 hours ago