Plan to increase population: यहाँ की सरकार का अनोखा फैसला, अब बिना शादी बच्चे पैदा करने की मिली इजाजत

Sichuan's health commission said in a statement on its website that the new rule aims to boost the country's population.

Plan to increase population: यहाँ की सरकार का अनोखा फैसला, अब बिना शादी बच्चे पैदा करने की मिली इजाजत

Plan to increase population

Modified Date: January 30, 2023 / 06:15 pm IST
Published Date: January 30, 2023 6:15 pm IST

Plan to increase population: चीन की जनसंख्या में भारी गिरावट देखी गई है। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में ये सामने आया था कि देश में पैदा होने वाले बच्चों का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर तक नीचे गिर गया है। अब चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने गिरती जन्म दर को कम करने के लिए अविवाहित व्यक्तियों को भी परिवार बढ़ाने की इजाजत देने का मन बनाया है। इसके अलावा, शादी-शुदा जोड़े सरकार के आरक्षित लाभों का आनंद ले सकेंगे।

Read more : Budget 2023-24 से रायपुर के युवाओं का है ऐसी उम्मीद, क्या खरा उतरेगी मोदी सरकार?

Plan to increase population: अब तक केवल विवाहित महिलाओं को ही कानूनी रूप से बच्चे को जन्म देने की अनुमति थी। लेकिन हाल के वर्षों में विवाह व जन्म दर रिकॉर्ड स्तर तक गिर जाने के कारण, प्रांतीय अधिकारियों ने 2019 के नियम को फिर से लागू किया है। जिसमें सिंगल लोगों को भी बच्चा पैदा करने की आजादी है।

 ⁠

Read more : भारतीय टीम के कोच का इस्तीफा, वर्ल्डकप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से थे नाखुश

Plan to increase population: 15 फरवरी से, विवाहित जोड़े और संतान चाहने वाला कोई भी व्यक्ति चीन के पांचवें सबसे अधिक आबादी वाले इस प्रांत में सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके साथ, उनके बच्चे पैदा करने की संख्या पर भी कोई सीमा तय नहीं होगी।

Read more : गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बास को मिली फांसी की सजा, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला 

Plan to increase population: सिचुआन के स्वास्थ्य आयोग ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि इस नए नियम का उद्देश्य देश की जनसंख्या को बढ़ावा देना है। अब तक, आयोग ने केवल उन विवाहित जोड़ों को अनुमति दी थी, जो दो बच्चों तक स्थानीय अधिकारियों के साथ पंजीकरण कराना चाहते थे। चीन की आबादी पिछले 60 सालों में पहली बार घटी है।

Read more : नमाज के दौरान मस्जिद में जोरदार धमाका, अब तक 32 लोगों की मौत, और बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

Plan to increase population: स्थानीय अधिकारियों के साथ रजिस्ट्रेशन जोड़ों के लिए देश भर में चिकित्सा बिलों को कवर करने की मातृत्व बीमा सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, ये विवाहित महिलाओं को मातृत्व अवकाश के दौरान पूरा वेतन रखने की भी अनुमति देता है। ये लाभ अब सिचुआन में सिंगल महिलाओं और पुरुषों को भी दिए जाएंगे। बता दें कि चीन की अधिकांश जनसांख्यिकीय गिरावट 1980 और 2015 के बीच लागू की गई एक-बच्चे की नीति के कारण हुई है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown