अमेरिका में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत |

अमेरिका में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत

अमेरिका में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 10:30 AM IST
,
Published Date: October 14, 2024 10:30 am IST

सवाना (अमेरिका), 14 अक्टूबर (एपी) अमेरिका में जॉर्जिया राज्य के सवाना शहर में रविवार की रात को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गयी।

सवाना पुलिस विभाग ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को ईस्ट 66वीं स्ट्रीट पर दुर्घटना स्थल पर भेजा गया।

सवाना पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पायलट की मौत हो गयी है और एक यात्री को मामूली चोटें आयी हैं।’’ उन्होंने बताया कि कोई और व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

सवाना के दमकल कर्मियों ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि यह दुर्घटना रविवार रात 10 बजे के करीब हुई।

हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि संघीय विमानन प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

एपी गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers