गुरु नानक देव की 485वीं पुण्यतिथि के लिए करतारपुर में जुटे श्रद्धालु

गुरु नानक देव की 485वीं पुण्यतिथि के लिए करतारपुर में जुटे श्रद्धालु

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 04:50 PM IST

(एम.जुल्करनैन)

लाहौर, 20 सितंबर (भाषा) सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 485वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से आए सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में शुक्रवार को जमा हुए।

बड़ी संख्या में स्थानीय और विदेशी सिख श्रद्धालु शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए आए हैं। भारतीय श्रद्धालु करतारपुर गलियारे के माध्यम से अनुष्ठानों में शामिल होंगे।

करतारपुर परियोजना प्रबंधन इकाई के उप सचिव सैफुल्लाह खोखर ने बताया कि करीब 500 सिख श्रद्धालु कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप सहित विभिन्न देशों से आए हैं।

भारत से करीब 1500 श्रद्धालुओं के करतारपुर गलियारे के माध्यम से आने की उम्मीद है।

खोखर ने बताया, ‘‘बाबा गुरु नानक के पहले मुस्लिम अनुयायी भाई मरदाना की आदमकद प्रतिमा गुरुद्वारा दरबार साहिब के करीब स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले सिख श्रद्धालुओं को गुरुनानक उद्यान में लगे खजूर और अन्य फलों से तैयार प्रसाद दिया जाएगा।

तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत ‘आरंभ श्री अखंड पाठ साहिब’ से होगी और शनिवार को ‘नगर कीर्तन ’ का आयोजन किया जाएगा।

पाकिस्तान के पंजाब सूबे के पहले अल्पसंख्यक मामलों के सिख मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा भी इन अनुष्ठानों में शामिल होंगे।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी का जन्म ननकाना साहिब में बाबा मेहता कालू और माता त्रिप्ता के घर में हुआ था। गुरु नानक जी ने 70 साल की उम्र में 22 सितंबर 1539 को करतारपुर साहिब में ही अपना शरीर त्यागा था।

भाषा धीरज नरेश

नरेश