फिलीपीन की उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति की हत्या कराने की धमकी दी

फिलीपीन की उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति की हत्या कराने की धमकी दी

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 06:49 PM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 06:49 PM IST

मनीला, 23 नवंबर (एपी) फिलीपीन की उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते ने शनिवार को कहा कि उन्होंने एक हत्यारे को राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर, उनकी पत्नी लीजा अरनेटा-मार्कोस और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मार्टिन रोमुअलडेज को मारने की सुपारी दी है।

दुतेर्ते के मुताबिक, उन्होंने हत्यारे से कहा है कि अगर उनकी (दुतेर्ते की) हत्या हो जाती है, तो वह तब तक न रुके, जब तक इन तीनों को जान से न मार दे। दुतेर्ते ने धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह कोई मजाक नहीं कर रही हैं।

कार्यकारी सचिव लुकास बर्सामिन ने मार्कोस को दी गई धमकी के खिलाफ “तत्काल उचित कार्रवाई’ के लिए मामला राष्ट्रपति गार्ड बल के पास भेजा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उपराष्ट्रपति के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रपति सुरक्षा कमान ने धमकी के मद्देनजर मार्कोस की सुरक्षा बढ़ा दी है। उसने कहा कि वह उपराष्ट्रपति की ओर से “खुलेआम इतनी बेशर्मी से दी गई” धमकी को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे के तौर पर देखती है।

राष्ट्रपति सुरक्षा कमान ने कहा कि वह “राष्ट्रपति और उनके परिवार के समक्ष मौजूद किसी भी खतरे का पता लगाने, उसे रोकने और उससे बचाव करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है।”

मार्कोस और दुतेर्ते ने मई 2022 में क्रमश: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव साथ लड़ा था। दोनों नेताओं का प्रचार अभियान राष्ट्रीय एकता के आह्वान पर केंद्रित था, जिसकी बदौलत उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की थी।

हालांकि, बाद में विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक गतिविधियों सहित कई अन्य मुद्दों पर रुख को लेकर मार्कोस और दुतेर्ते में मतभेद उभरने लगे। जून में दुतेर्तो ने मार्कोस मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री और उग्रवाद-विरोधी निकाय की प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया।

अपने पिता और पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की तरह ही मुखर सारा दुतेर्ते ने मार्कोस की खुलेआम आलोचना की। उन्होंने राष्ट्रपति, उनकी पत्नी सारा और रिश्ते के भाई एवं प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रोमुअलडेज पर भ्रष्टाचार, अक्षमता और दुतेर्ते परिवार व उसके समर्थकों को राजनीतिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

मार्कोस और रोमुअलडेज समर्थक सांसदों के हाल ही में दुतेर्ते की चीफ ऑफ स्टाफ जुलेका लोपेज को हिरासत में लेने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद वह और भड़क गईं। लोपेज पर दुतेर्ते के खिलाफ उपराष्ट्रपति और शिक्षा मंत्री रहते हुए बजट के कथित दुरुपयोग मामले की संसद की जांच में बाधा डालने का आरोप है।

इस घटनाक्रम के बाद लोपेज बीमार पड़ गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जब उन्होंने खुद को एक महिला जेल में अस्थायी रूप से कैद करने की योजना के बारे में सुना तो वह रोने लगीं।

शनिवार तड़के एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दुतेर्ते ने मार्कोस पर एक अक्षम राष्ट्रपति होने और झूठ बोलने का आरोप लगाया।

अपनी सुरक्षा चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर दुतेर्ते ने कहा, “मेरी सुरक्षा के बारे में चिंता मत कीजिए, क्योंकि मैंने किसी से बात की है। मैंने कहा है, “अगर मैं मारी गई, तो तुम बीबीएम, लीजा और रोमुअलडेज को मत बख्शना। इसे हल्के में मत लीजिए, यह कोई मजाक नहीं है।”

फिलीपीन में राष्ट्रपति मार्कोस का संदर्भ देने के लिए कई लोग ‘बीबीएम’ का इस्तेमाल करते हैं।

दुतेर्ते ने कहा, “मैंने अपना फरमान दे दिया है कि अगर मैं मारी जाती हूं, तो तब तक मत रुकना, जब तक उन्हें जान से न मार डालो। और उसने ‘हां’ कहा है।”

फिलीपीन दंड संहिता के तहत सार्वजनिक तौर पर ऐसी टिप्पणी करने वाले शख्स को किसी व्यक्ति या उसके परिवार के खिलाफ कुछ गलत करने के लिए उकसाने के अपराध में जेल और जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश