Petrol is available for only 15 rupees per liter, people have filled tank

यहां 15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, पंपों पर उमड़ी लोगों की भीड़

यहां 15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, पंपों पर उमड़ी लोगों की भीड़ः Petrol is being available for only 15 rupees per liter, people have filled the tank

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 16, 2022 12:11 am IST

नई दिल्लीः Petrol diesel price today 2022  पेट्रोल-डीजल समेत कई आवश्यक चीजों के दाम बढ़ने से आज हर कोई परेशान है। हर कोई महंगाई से राहत की उम्मीद कर रहा है। ऐसे में अगर आपको खबर मिले की कहीं पेट्रोल 15 रुपये लीटर मिल रहा है तो आप क्या करेंगे। मौके का फायदा जरूर उठाएंगे। ऐसा ही अमेरिका के नॉर्थ कैलिफोर्निया में हुआ। यहां के पेट्रोल पंप में एक मैनेजर की गलती की वजह से पेट्रोल महज 15 रुपए लीटर में मिलने लगा।>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़नेयहां Click करें<<

Read more : अश्लील वीडियो बनाकर लड़की पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बना रहा था व्यापारी नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Petrol is available for only 15 rupees दरअसल, अमेरिका के नॉर्थ कैलिफोर्निया के एक पेट्रोल टंकी के मैनेजर जॉन स्जेसीना ने पेट्रोल पंप के मीटर रीडिंग पर डेसीमल गलत जगह लगा दिया था। मैनेजर की गलती की वजह से लोगों को 135 रुपए प्रति लीटर की जगह करीब 15 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलने लगा। मैनेजर की गलती के चलते वहां पेट्रोल 501 रुपए प्रति गैलन बिकने लगा। 50 लीटर की टंकी फुल करवाने के लिए लोगों को मात्र 750 रुपए ही देने पड़े जबकि इसकी कीमत करीब 6750 रुपए होता।

Read more :  कक्षा में छात्रों के साथ छेड़छाड़ करता था शिक्षक, विरोध करने पर देता था धमकी, अब पहुंचा हवालात 

पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़

मैनेजर की गलती की वजह से लोगों को लोगों को 15 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलने लगा। यह खबर आग की तरह फैल गई। लोगों ने पेट्रोल पंप की गलती का फायदा उठाया और सभी ने अपने टैंक फुल करवा लिए। मैनेजर की इस गलती की वजह से पेट्रोल पंप को करीब 12.5 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।

 
Flowers