Petrol Diesel Price Hike : नई दिल्ली। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की तरफ से राखी गई शर्तों के अनुरूप पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। ये फैसला लागू होने के बाद सभी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगभग 14-19 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने ये कदम नकदी की कमी के बीच आईएमएफ की तरफ से 6 अरब डॉलर का राहत पैकेज बहाल करने की उम्मीद में उठाया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (HSD), केरोसिन और हल्का डीजल तेल (LDO) पर पांच रुपये प्रति लीटर पेट्रोलियम शुल्क लगाया है। इसकी वजह से पेट्रोल की कीमत में 14.85 रुपये, एचएसडी में 13.23 रुपये, मिट्टी के तेल में 18.83 रुपये और एलडीओ में 18.68 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान में पेट्रोल की एक्स-डिपो अब 248.74 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल (HSD) 276.54 रुपये, केरोसिन 230.26 रुपये और हल्का डीजल तेल (LDO) 226.15 रुपये हो गया है।
बता दें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के कार्यकाल में पेट्रोलियम उत्पादों में की गई यह चौथी बढ़ोतरी है। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि इमरान खान की अगुआई वाली पिछली सरकार के हस्ताक्षरित समझौतों से मुकर जाने के बाद चार महीने पहले निलंबित कर दिए गए IMF राहत कार्यक्रम को बहाल करने के लिए यह बढ़ोतरी की गई है।