Ferry Pier Collapse : इस बात का जश्न मनाने इकट्ठा हुए लोग, अचानक हो गया ये बड़ा हादसा, थम गई 7 लोगों की सांसे

इस बात का जश्न मनाने इकट्ठा हुए लोग, अचानक हो गया ये बड़ा हादसा, People gathered to celebrate this, suddenly this big accident happened

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 08:29 AM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 03:30 PM IST

सैपेलो द्वीप: Ferry Pier Collapse अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के सैपेलो द्वीप में नौका घाट (डॉक) का एक हिस्सा ढह जाने से शनिवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी इसे संचालित करने वाली सरकारी एजेंसी के प्रवक्ता ने दी।

Read More : Contract Employees Regularization Latest Order: नहीं होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, नौकरी से निकाले गए सैकड़ों कर्मचारी, दिवाली से पहले दिया जोर का झटका

Ferry Pier Collapse जॉर्जिया के प्राकृतिक संसाधन विभाग के प्रवक्ता टायलर जोन्स ने बताया कि कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। जोन्स ने कहा कि अमेरिकी तट रक्षक बल, मैकिन्टोश काउंटी का अग्निशमन विभाग, जॉर्जिया का प्राकृतिक संसाधन विभाग और अन्य विभाग के कर्मचारी पानी में अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Read More : जांजगीर में फर्जी कलेक्टर गिरफ्तार! महिला सरपंच से फोन करके मांग रहा था ये चीज 

जोन्स ने बताया कि घाट पर एक ‘गैंगवे’ ढह गया और लोग पानी में गिर गए। यह हादसा उस दौरान हुआ जब द्वीप पर अश्वेत गुलाम वंशजों से जुड़े छोटे गुल्ला-गीची समुदाय के लोगों की भीड़ जश्न मनाने के लिए एकत्र हुई थी। सैपेलो द्वीप सवाना से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में है और मुख्य भूमि से नाव द्वारा पहुंचा जा सकता है।