दुबई, 14 दिसंबर (एपी) ‘पेन अमेरिका’ ने ईरानी कार्यकर्ता और प्रसिद्ध मानवाधिकार वकील नसरीन सतोदा के पति रजा खानदान को गिरफ्तार किए जाने की निंदा करते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की है।
साहित्यिक एवं मानवाधिकार संगठन पेन अमेरिका में ‘राइटर्स एट रिस्क’ की निदेशक कैरिन डॉयश कार्लेकर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “हम रजा खानदान की गिरफ्तारी से स्तब्ध हैं और ईरानी अधिकारियों से उन्हें तुरंत रिहा करने का आग्रह करते हैं।”
समाचार पत्र ‘शर्क डेली’ ने ईरानी वकील महमूद बेहजादी राद के हवाले से कहा कि खानदान को 2019 में “प्रशासन के खिलाफ दुष्प्रचार” और “राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ षड़यंत्र” के आरोप में सजा सुनाई गई थी और अधिकारियों ने सजा पर अमल के लिए शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पेन अमेरिका ने कहा कि खानदान को जनवरी 2019 में ईरान के अनिवार्य हिजाब कानून का विरोध करने से जुड़े मामले में छह साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।
संगठन ने कहा कि पेशे से वकील खानदान को फरवरी 2023 में जेल भेजने के आदेश पर अमल नहीं हो पाया था।
खानदान की पत्नी सतोदा कार्यकर्ताओं, विपक्षी नेताओं और महिलाओं की आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं, जिन पर सिर से हिजाब हटाने का आरोप है। मार्च 2019 में, उन्हें कई तरह के आरोपों में कुल 38 साल के कारावास और 148 कोड़ों की सजा सुनाई गई थी। वह 2023 से जमानत पर बाहर हैं।
पेन अमेरिका के ‘फ्रीडम टू राइट इंडेक्स’ 2023 के अनुसार, पिछले साल कम से कम 49 ईरानी लेखकों को उनके काम के लिए गिरफ्तार किया गया, जिससे ईरान दुनिया में चीन के बाद सबसे ज्यादा लेखकों को जेल में डालने वाला दूसरा देश बन गया।
एपी जोहेब पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)