संरा में अपने विदाई भाषण में बाइडन ने कहा, पश्चिम एशिया और यूक्रेन में शांति अब भी संभव

संरा में अपने विदाई भाषण में बाइडन ने कहा, पश्चिम एशिया और यूक्रेन में शांति अब भी संभव

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 08:58 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 08:58 PM IST

न्यूयॉर्क, 24 सितंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अपने आखिरी भाषण में मंगलवार को कहा कि वाशिंगटन को दुनिया की मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए।

बाइडन ने लेबनान में इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच जारी तनाव के पूर्ण युद्ध में तब्दील होने के खतरे और गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के सैन्य अभियान के लगभग एक साल पूरे होने के बीच यह टिप्पणी की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में पश्चिम एशिया में संघर्ष खत्म करने और सूडान में 17 महीने से जारी गृहयुद्ध का अंत करने की आ‍वश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने फरवरी 2022 से रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन के लिए अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों के पूर्ण समर्थन को रेखांकित किया।

बाइडन ने कहा, “मैंने इतिहास में एक उल्लेखनीय बदलाव देखा है। मैं जानता हूं कि आज जब कई लोग दुनिया को देखते हैं तो उन्हें परेशानियां नजर आती हैं और वे निराशा के साथ प्रतिक्रिया करते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करता। जब दुनिया एक साथ काम करती है, तो हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा मजबूत होते हैं।”

एपी पारुल दिलीप

दिलीप