कोलोन: धार्मिक स्थलों पर अनैतिक कृत्य किये जाने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। (Pastor Watching Porn Movie in Church) पूरा प्रकरण जर्मनी देश का है, जहां एक चर्च के पादरी को चर्च के ही कंप्यूटर सिस्टम पर पोर्न मूवी यानी अश्लील फिल्मे देखते हुए पकड़ा गया है। पादरी के साथ एक चर्च का कर्मचारी भी शामिल था। चर्च प्रबंधन ने मामले के सामने आने के बाद पादरी और कर्मचारी पर कार्रवाई की बात कही है।
रिपोर्ट के अनुसार, कोलोन शहर में स्थित जिस चर्च की यह घटना है, वहां के कम्प्यूटरों की जांच करने पर यह जानकारी सामने आई है कि अश्लील साइटों तक पहुंचने के लिए यहां 1,000 से अधिक प्रयास किये गए हैं। चर्च के वरिष्ठ पादरियों समेत दर्जनों कर्मचारियों ने ऐसी कोशिशें की हैं।
Today Onion Rate: टमाटर के बाद अब प्याज बेचेगी सरकार.. बिलकुल कम दामों में खरीद सकते है आप भी
कोल्नर स्टैड-एंज़ीगर अखबार, जिसने इस पूरे प्रकरण को प्रकाशित किया है, अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जुलाई 2022 की शुरुआत में चर्च के 15 कर्मचारियों द्वारा संबंधित गतिविधियों के बारे में सूचित किया गया था। (Pastor Watching Porn Movie in Church) जिसके बाद से चर्च के कम्प्यूटरों पर नजर रखी जाने लगी। इसके बाद हैरान करने वाली गतिविधियां सामने आईं। कोलोन के महाधर्मप्रांत ने कैथोलिक समाचार एजेंसी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। चर्च के सबसे बड़े प्रीस्ट का नाम आना हैरान करने वाला है।