पेरिस की अदालत ने सीरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट को बरकरार रखा

पेरिस की अदालत ने सीरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट को बरकरार रखा

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 07:09 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 07:09 PM IST

पेरिस, 26 जून (एपी) पेरिस की अपीलीय अदालत ने बुधवार को अपने एक फैसले में कहा कि सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपराधों में कथित संलिप्तता के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के खिलाफ फ्रांस की ओर से जारी अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट वैध और बरकरार है।

वादी पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता जीन सुल्जर और क्लेमेंस विट तथा अपील दायर करने वाले गैर-सरकारी संगठन ने इसे ऐतिहासिक निर्णय करार दिया।

मई में, फ्रांस के आतंकवाद-रोधी अभियोजकों ने पेरिस की अपीलीय अदालत से असद के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को खत्म करने का अनुरोध किया था और कहा था कि वर्तमान में एक राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते उन्हें छूट प्राप्त है।

अधिवक्ताओं ने बयान में कहा, ‘‘पहली बार किसी राष्ट्रीय अदालत ने यह स्वीकार किया है कि वर्तमान राष्ट्राध्यक्ष को व्यक्तिगत तौर पर मिली छूट पूर्ण नहीं है।’

गृह युद्ध के दौरान अपराधों कथित संलिप्ता के लिए फ्रांस के न्यायिक अधिकारियों ने पिछले नवंबर में असद, उनके भाई माहेर असद और दो सीरियाई जनरल-घासन अब्बास और बासम अल-हसन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

एपी खारी पवनेश

पवनेश