PM mohammad shtayyeh resign: इस देश के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

Palestinian pm mohammad shtayyeh resign: इस देश के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 02:39 PM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 03:33 PM IST

यरूशलम: Palestinian pm mohammad shtayyeh resign फलस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह ने सोमवार को बताया कि उनकी सरकार इस्तीफा दे रही है। उनके इस कदम से फलस्तीनी प्राधिकरण में अमेरिका समर्थित सुधारों का रास्ता खुल सकता है। राष्ट्रपति महमूद अब्बास को अभी यह तय करना होगा कि वह शतायेह और उनकी सरकार का सोमवार को दिया गया इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं।

Read More: MP Congress : बड़े नेताओं की बयानबाजी से PCC चीफ जीतू पटवारी नाराज! कहा- ‘सिफारिश कर लें अब पद नहीं मिलेगा’ 

Palestinian pm mohammad shtayyeh resign यह कदम पश्चिमी समर्थित फलस्तीनी नेतृत्व द्वारा उस बदलाव को स्वीकार करने की इच्छा का संकेत देता है जो फलस्तीनी प्राधिकरण को फिर से मजबूत करने के लिए आवश्यक सुधारों की शुरुआत कर सकता है।

Read More: Vastu Tips: ऑफिस में होती है नेगेटिविटी महसूस, तो आज ही निकाल फेकें ये चीजें, करें ये छोटा सा काम 

अमेरिका चाहता है कि युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा पर शासन करने के लिए एक संशोधित फलस्तीनी प्राधिकरण बने, लेकिन उस सोच को साकार करने में कई बाधाएं बनी हुई हैं।