पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सुरक्षित सीट मामले में इमरान खान की पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाया

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सुरक्षित सीट मामले में इमरान खान की पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 12:47 AM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 12:47 AM IST

इस्लामाबाद, 14 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को चुनाव आयोग के प्रति असंतोष प्रकट किया और सुरक्षित सीट के संबंध पर अदालत के फैसले को लागू करने का आदेश दिया। इस फैसले से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी को फायदा होने की संभावना है।

अगर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अक्षरशः पालन किया जाता है तो खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है तथा सुरक्षित सीटों के जुड़ने से इसकी सीट में वृद्धि हो सकती है।

शीर्ष अदालत का यह आदेश प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इससे पीटीआई संसद के दोनों सदनों में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने 15 जुलाई को पीटीआई को सुरक्षित सीट आवंटित करने के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर की थी।

इससे पहले, शीर्ष अदालत की 13 सदस्यीय पीठ ने 12 जुलाई को आठ-पांच के बहुमत से फैसला सुनाया था कि पीटीआई नेशनल असेंबली और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट के लिए पात्र है।

अदालत ने पीटीआई को संसदीय दल भी घोषित किया था।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत