(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 27 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने रंगमंच में ‘‘अश्लीलता, अनैतिकता और अभद्रता’’ को बढ़ावा देने वाले कलाकारों और नर्तकियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
पंजाब सरकार ने कहा है कि अश्लीलता फैलाने वाले थिएटर के लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे।
पंजाब की सूचना एवं संस्कृति मंत्री आजमा बुखारी ने सोमवार को कहा, ‘‘हमने पंजाब प्रांत में, रंगमंच में प्रदर्शन के दौरान अश्लीलता को बढ़ावा देने में संलिप्त पाए जाने वाले कलाकारों और नर्तकियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी थिएटर मालिकों से यह शपथपत्र लिया है कि वे अब अपने थिएटर में अश्लील या अनैतिक प्रदर्शन नहीं होने देंगे। ऐसा होने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।’’
मंत्री ने कहा कि पंजाब के थिएटरों को ऐसे नाटक प्रस्तुत करने चाहिए जिन्हें लोग परिवार के साथ देख सकें।
कुछ महीने पहले पंजाब सरकार ने थिएटर नाटकों को पारिवारिक माहौल के अनुकूल बनाने के लिए ‘‘अश्लीलता विरोधी अभियान’’ शुरू किया था। इसने ‘‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’’ के कारण कुछ नर्तकियों को थिएटर में प्रदर्शन करने से अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष