इस्लामाबाद। ऊटपटांग बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत का नाम लिए बिना परमाणु युद्ध की धमकी दी है। रशीद ने कहा है कि अब जंग परंपरागत तरीके से नहीं होगी, बल्कि परमाणु युद्ध होगा। शेख रशीद इससे पहले भी भारत को परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी दे चुके हैं। कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें — सहायक परियोजना अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा,अनुपातहीन संपत्ति की शिकायत पर की गई कार्रवाई
पाकिस्तान के रेल मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘126 दिन धरने में शामिल था, उस वक्त मुल्क के हालात और सरहदी मामलात ऐसे नहीं थे। यह सीरियस थ्रेट है इस मुल्क को और ये जंग खौफनाक हो सकती है। ये कन्वेंशनल आर्म नहीं होगी। जो अक्ल के अंधे ये समझ रहे हैं कि 4-6 दिन टैंक, तोपें चलेंगी या हवाई जहाज, एयर अटैक होंगे या नेवी के गोले चलेंगे… नो वे। दिस विल बी ऐटॉमिक वॉर। दिस विल बी अ क्लियर कट ऐटॉमिक वॉर। और जिस तरह की जरूरत होगी उस तरह का असलहा इस्तेमाल करेंगे।’
यह भी पढ़ें — सीएम की दो टूक, बार-बार नहीं होगी कर्ज माफी, बीजेपी से कहा- दिल में गोडसे मुंह में गांधी नहीं चलेगा
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को 5 अगस्त को रद्द करने को लेकर पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी सरकार के मंत्री भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे हैं। कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने के बाद इमरान लगातार दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध या विनाशकारी जंग का हौवा खड़ा करने की कोशिश करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें — भारतीय धर्मावलंबियों से तंगहाली दूर करेगा पाकिस्तान, करतारपुर में दर्शनार्थियों से वसूलेगा इतने डॉलर
<iframe width=”980″ height=”551″ src=”https://www.youtube.com/embed/gRR_P_Ro0jk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>