न्यूयॉर्क। अमेरिका से ब्लैकलिस्टेड किए जाने के बाद पाकिस्तानी पुलिस अफसर राव अनवर ने अमेरिका पर जमकर भड़ास निकाली है। अमेरिका ने पाकिस्तान के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर पाकिस्तानी पूर्व पुलिस अफसर राव अनवर को ब्लैकलिस्टेड कर बड़ा आरोप लगाया। अमेरिका के मुताबिक पाकिस्तानी अफसर ने फर्जी पुलिस मुठभेड़ कर 400 से ज्यादा लोगों की हत्या की है।
पढ़ें- लाखों स्मार्ट फोन पर अगले महीने बंद हो जाएगा वाट्सअप, न होगा रजिस्ट्रेशन, न व…
अमेरिका के इस एक्शन के खिलाफ पाकिस्तानी पूर्व अफसर राव अनवर ने कहा कि मुझ पर और पाकिस्तान पर लगाए गए आरोप गलत हैं। मेरे खिलाफ कभी कोई मुकदमा नहीं है।
पढ़ें- स्टोर के बाहर हुई फायरिंग में पुलिस अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत, पब…
अनवर ने कहा कि दो साल के बाद भी मेरे ऊपर कोई चार्ज नहीं लगे हैं। अगर अमेरिका ने ऐसा कहा है तो वह इसे साबित करे और मुझे सजा दे और अगर ऐसा नहीं है तो अमेरिका माफी मांगे। मैं इसके खिलाफ वाशिंगटन में केस करूंगा।
पढ़ें- कार में सेक्स कर रहे जोड़े को सिर में गोली मारकर जिंदा दफनाया, एक स…
उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए ऐसा किया। इतना ही नहीं राव अनवर यह भी कह गए कि कश्मीर से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए अमेरिका ने मुझे ब्लैकलिस्ट किया है। बता दें इससे पहले अमेरिका के ट्रेजरी ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर राव अनवर के अलावा दूसरे देशों के 17 अन्य लोगों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं।
पढ़ें- 2 लाख लेकर महिला ने किया नाबालिग लड़की का यौन शोषण, स्काइप के जरिए
दरिंदों को फांसी