नईदिल्ली। चंद्रयान 2 को लेकर भारत को एक झटका जरूर लगा है लेकिन भारत इससे हताश नहीं हुआ बल्कि इससे कुछ सीखने को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान 2 के लिए वैज्ञानिकों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह सफर जारी रहेगा हम फिर से प्रयास करेगें। वहीं पाकिस्तान को इस मिशन के पूरी तरह से सफल न होने पर काफी खुशी हुई , इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर तंज कसा है।
read more: नान के तत्कालीन प्रबंधक से 52 लाख वसूलेगी सरकार, प्याज परिवहन घोटाला में आरोप सिद्ध
दरअसल फवाद चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि “ओ….जो काम आता नहीं पंगा नहीं लेते हैं….डियर एंडिया” पाकिस्तानी मंत्री के इस ट्वीट ने भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को काफी नाराज कर दिया। इसके बाद भारतीय यूजर्स ने पाकिस्तानी मंत्री को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।
एक यूजर ने फवाद चौधरी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ‘आप लोग सिर्फ बकरों को परेशान कर सकते हो और टमाटर के सपने देख सकते हो। जाओ और हर देश से भीख मांगने का अपना काम शुरू करो।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘तुम लोग चांद को छोड़ो और चंदे का जुगाड़ करो।’
read more: प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान, रूस को 72 हजार करोड़ का ऋण देगा भारत
फवाद हुसैन जब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए तो उन्होंने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में फवाद चौधरी ने लिखा कि भारतीयों को ट्रोल रिएक्शन से काफी हैरान हूं। वो मुझे ऐसे गाली दे रहे हैं, जैसे उनका मून मिशन मेरे कारण फेल हुआ।
Awwwww….. Jo kaam ata nai panga nai leitay na….. Dear “Endia” https://t.co/lp8pHUNTBZ
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 6, 2019
read more: अमित जोगी की तबीयत में सुधार नहीं, सिम्स से अब अपोलो में भर्ती किए गए.. देखिए
वहीं कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने भी इस मंत्री की खिंचाई की और एक यूजर ने कहा कि ‘भारत के पास मून मिशन पर खर्च करने के लिए 900 करोड़ रुपए तो हैं, और वह इस बार फेल हुए हैं, लेकिन अगली बार सफल हो सकते हैं, लेकिन हमारा क्या है?