लाहौर: Completed Undergarments Challenge पाकिस्तान इन दिनों कई तरह के चैलेंज से जुझ रहा है। पैसे की कमी हीं नहीं पाकिस्तान में गेहू सहित कई खाद्य पदार्थों का भी संकट है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो है ‘अंडरगारमेंट चैलेंज’ का। इस वीडियो को देखने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट भी हो जाएंगे। मजेदार बात ये है कि पाकिस्तानियों ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को ये चैलेंज पूरा करने को कहा है।
Completed Undergarments Challenge 20 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोग हंस-हंसकर पागल हुए जा रहे हैं। इसे पाकिस्तान के अजमर नाम के ट्विटर यूजर ने @khannnazmar नाम के हैंडल से शेयर किया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे देश में टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है।’ अब कितना टैलेंट भरा है, ये तो आप खुद ही इस अंडरवियर चैलेंज वीडियो में देख लीजिए। वैसे आपको बता दें कि यह वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया गया था। उसे ही ट्वीट किया गया है।
वीडियो में दो शख्स एक अंडरवियर को पकड़े हुए नजर आते हैं। वहीं, तीसरा दूर खड़ा दिखाई देता है। इसके बाद वह दौड़ते हुए आकर छलांग लगाते हुए अंडरवियर में घुस जाता है। वह बड़ी ही सफाई से इस चैलेंज को पूरा कर लेता है। यही नहीं, इस चैलेंज को पूरा करने के बाद वह जिस तरह से इसकी खुशी मनाता है, वह देखने लायक है।
Read More: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानों के प्रभारी, देखें पूरी सूची
Alhumdulillah my country is full of talent pic.twitter.com/A0CupV7eOf
— aزmaر (@khannnazmar) November 27, 2021
Follow us on your favorite platform:
साउथ सूडान में हिंसा को रोकने के लिए पूरे देश…
6 hours agoओहायो के गवर्नर पद का चुनाव लड़ने की योजना बना…
7 hours ago