इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के 150 से अधिक सांसदों ने 62 अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों के उस पत्र की निंदा की, जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडन से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने के लिए इस्लामाबाद पर दबाव बनाने का आग्रह किया गया है। बृहस्पतिवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष खान पिछले साल अगस्त से जेल में हैं और उनके विदेशी समर्थक उनकी रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके प्रयासों को तब बल मिला जब पिछले सप्ताह अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के लगभग 60 डेमोक्रेटिक सांसदों ने खान की रिहाई के लिए राष्ट्रपति बाइडन को पत्र लिखा।
‘जियो न्यूज’ चैनल की एक खबर के अनुसार इसके जवाब में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लगभग 160 सदस्यों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक पत्र भेजा, जिसमें अमेरिकी पत्र को पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया गया।
तारिक फजल चौधरी, नवीद कमर, मुस्तफा कमाल, आसिया नाज तनोली और खालिद मगसी जैसे प्रमुख व्यक्तियों समेत पाकिस्तानी सांसदों ने इस कथित हस्तक्षेप को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।
पाकिस्तानी सांसदों के पत्र में खान के खिलाफ आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उन्होंने राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दिया और देश की संस्थाओं के खिलाफ आपराधिक धमकियां दीं।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक