pakistani girl calls herself Donald Trump's biological daughter

Donald trump daughter: पाकिस्तान में रहती है अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सगी बेटी!.. इस मुस्लिम युवती के दावे हैरान करने वाले, आप खुद सुनें..

pakistani girl calls herself Donald Trump's biological daughter वीडियो में पाकिस्तानी लड़की दावा कर रही है कि 'मैं डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद हूं और मैं एक मुसलमान हूं। जब अंग्रेज यहां आते हैं तो उसे देखकर हैरान हो जाते हैं कि यह लड़की पाकिस्तान में क्या कर रही है।

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 04:42 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 4:42 pm IST

pakistani girl calls herself Donald Trump’s biological daughter: लाहौर। अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रैम्प ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को पटखनी दी है। डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 74वें राष्ट्रपति होंगे जबकि यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा।

Read More: primary school teacher promotion: सरकारी टीचर्स की खुल गई किस्मत.. जल्द जारी की जाएगी पदोन्नति सूची.. शिक्षा विभाग ने मंगाई शिक्षकों की जानकारी

ट्रम्प को इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश दुनिया से शुभकामनायें मिल रही हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर ट्रम्प को बधाई दी है।

Pakistani girl calls herself Donald Trump’s biological daughter: बहरहाल इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के बताये जा रहे वीडियो में एक लड़की ने यह दावा किया है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह जोर देकर कह रही है कि डोनाल्ड ट्रंप उसके पिता है और इस बात को वह सबको क्लीयर कर देना चाहती है।

Read Also: Shah Rukh Khan Threat Case: राजधानी रायपुर के इस इलाके में रहता है शाहरुख खान को धमकी देने वाला फैजान, आरोपी तक ऐसे पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

वीडियो में पाकिस्तानी लड़की दावा कर रही है कि ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद हूं और मैं एक मुसलमान हूं। जब अंग्रेज यहां आते हैं तो उसे देखकर हैरान हो जाते हैं कि यह लड़की पाकिस्तान में क्या कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा मेरी मां को कहते थे कि तुम बहुत लापरवाह हो और मेरी बेटी का ध्यान नहीं रख सकती हो। इस बीच लड़की ने कई बार डोनाल्ड ट्रंप को ‘मेरे वालिद’ कहा। आप भी सुनें इस लड़की के दावें..

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers