पाकिस्तान और रूस व्यापार, ऊर्जा, शिक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमत

पाकिस्तान और रूस व्यापार, ऊर्जा, शिक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमत

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 01:00 AM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 01:00 AM IST

इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान और रूस ने बुधवार को व्यापार, उद्योग, ऊर्जा, संपर्क, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके रूसी समकक्ष मिखाइल मिशुस्तीन के बीच इस्लामाबाद में 23वीं एससीओ (संघाई सहयोग संगठन) शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक के दौरान यह सहमति बनी।

‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की और पिछले दो दशकों में पाकिस्तान-रूस संबंधों में सकारात्मक गति का उल्लेख किया।

दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र और एससीओ सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष