पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में विदेशी राजनयिकों के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट, पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में विदेशी राजनयिकों के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट, पुलिसकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 11:05 PM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 11:05 PM IST

पेशावर, 22 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को विदेशी राजनयिकों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए एक विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह धमाका रिमोट के जरिए किया गया और काफिला इस्लामाबाद से स्वात जिले के खूबसूरत पहाड़ी इलाके मालम जब्बा की ओर जा रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी राजनयिक सुरक्षित हैं।

काफिले में रूस, वियतनाम, बोस्निया एवं हर्जेगोविना, इथियोपिया, रवांडा, जिम्बाब्वे, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और पुर्तगाल के राजनयिक शामिल थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सभी राजनयिक पूरी तरह सुरक्षित हैं। विस्फोटक उपकरण से सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस के काफिले को निशाना बनाया गया।’

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि तीनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन