पाकिस्तान : पुलिस ने पंजाब प्रांत में चार आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

पाकिस्तान : पुलिस ने पंजाब प्रांत में चार आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 07:31 PM IST

लाहौर, 21 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार कथित आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब के चार शहरों – लाहौर, टोबा टेक सिंह, बहावलपुर और मियांवाली – में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई और आईएसआईएस से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

आतंकवादियों की पहचान अमजद-उर रहमान, शेर अली, जहाबुल्ला और तैयब रईस के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 2,570 ग्राम विस्फोटक, तीन डेटोनेटर, 40 गोलियों के साथ कलाश्निकोव राइफल, चार हथगोले और आईएसआईएस का प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया।

सीटीडी प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और हस्तियों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।

भाषा शफीक धीरज

धीरज