पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, चीनी वैक्सीन लगने के बाद भी हो गए पॉजिटिव, मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, चीनी वैक्सीन लगने के बाद भी हो गए पॉजिटिव, मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 01:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

करांची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। फिलहाल, वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। पीएम इमरान खान के विशेष सहायक ने उनके संक्रमित होने की ट्वीट कर जानकारी दी। 

पढ़ें- 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से करा…

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं अब पाकिस्तान से आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।

पढ़ें- लॉकडाउन बे असर, सड़कों पर लोग खेल रहे क्रिकेट, दुकानें खुली, MPPSC की परीक्षा के मद्देनजर चलेंगी बसें

इसके दूसरे ही दिन से पाकिस्तान ने देश में टीकाकरण शुरू कर दिया था। चीन से टीके की दूसरी खेप 17 मार्च को पाकिस्तान पहुंची थी। इसके दूसरे दिन पीएम इमरान खान ने टीका लगवाया था और दो दिन बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- दिल्ली में मुलाकात…रायपुर में अटकलें! हाईकमान से ..

18 मार्च को इमरान खान ने चीन की साइनोफार्मा वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। चीन की यह एकमात्र वैक्सीन पाकिस्तान में अभी उपलब्ध है, जिसकी कोरोना से बचाव के लिए दो खुराक लेना जरूरी है। चीन ने पाकिस्तान को एक फरवरी को पांच लाख टीके मुहैया कराए थे। ये टीके दान में दिए गए हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ से सामने आया शर्मसार करने वाला मामला, तीन…

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 579,760 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 2,122 रोगियों की हालत गंभीर है।