इस्लामाबाद, चार नवंबर (भाषा) पाकिस्तान की नौसेना ने युद्धपोत से 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली एक स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। नौसेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नौसेना के अनुसार, ‘‘350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली मिसाइल जमीन और समुद्र के लक्ष्यों को उच्च सटीकता के साथ भेदने में सक्षम है।’’
यह मिसाइल एक उन्नत नेविगेशन प्रणाली से सुसज्जित है, जिसमें दिशा और गति बदलने की विशेषताएं हैं।
पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ, पाकिस्तानी नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मिसाइल के परीक्षण के दौरान मौजूद थे।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नौसेना और वैज्ञानिकों को बधाई दी।
भाषा अमित जोहेब
जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)