पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मंत्री और पुलिस अधिकारी के आवास पर उग्रवादी हमला

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मंत्री और पुलिस अधिकारी के आवास पर उग्रवादी हमला

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 09:14 PM IST

कराची, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सशस्त्र उग्रवादियों ने एक वरिष्ठ मंत्री और एक उपायुक्त के आवास पर हमला किया और एक पुलिस चौकी पर भी धावा बोला।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार देर रात बलूचिस्तान के वित्त एवं खनिज संसाधन मंत्री मीर शोएब नोशेरवानी के पैतृक शहर खारान स्थित आवास पर हथगोले से हमला किया।

उन्होंने कहा, ‘हथियारबंद लोग मोटरसाइकिल पर आए और हथगोला फेंकने के बाद भाग गए।’

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इसी तरह की एक घटना में उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार रात कलात के उपायुक्त के आवास पर हथगोले से हमला किया, जिसमें गेट पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि तीसरी घटना में सशस्त्र उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार रात को मस्तुंग कस्बे में पुलिस चौकी पर हमला किया और घटनास्थल से भागने से पहले आसपास के एक सीमेंट कारखाने की मशीनरी और उपकरणों में आग लगा दी।

एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि हमला उस समय हुआ जब चेकपोस्ट पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी बदली जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने सीमेंट कारखाने में मौजूद उपकरणों में आग लगाने से पहले बंदूकें, गोला-बारूद, वायरलेस सेट और मोटरसाइकिलें छीन लीं।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उग्रवादी भाग निकले।

हालांकि, अधिकारी ने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को संदिग्ध रूप से प्रतिबंधित अलगाववादी समूहों के सदस्य सशस्त्र उग्रवादियों ने खुजदार में भी इसी तरह का हमला किया था, जो बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर इलाके में स्थित है।

उन्होंने कहा कि खबरों के अनुसार, उग्रवादियों ने वहां से भागने से पहले एक बैंक लूटा और एक पुलिस थाने को जला दिया।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश